Tula Ram Upreti को क्यों दिया जा रहा है Padma Shri | Organic Farming | वनइंडिया हिंदी

2023-01-28 12

Tula Ram Upreti got Padma Shri: केंद्र सरकार (Government) ने सिक्किम के 98 वर्षीय तुला राम उप्रेती को पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Tula Ram Upreti) से सम्मानित किया है. तुला राम (Tula Ram Upreti0) पिछले आठ दशकों से न केवल जैविक खेती (organic farming) से जुड़े हैं, बल्कि इस प्रथा का समर्थन भी कर रहे हैं. उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि घुटने से संबंधित बीमारियों के बार-बार होने के कारण उन्होंने लगभग 5-6 साल पहले नियमित खेती (farming) करना बंद कर दिया था.

Padma Shri, Tula Ram Upreti, Padma Shri award, organic farming, Tula Ram Upreti Padma Shri, organic farming India, Tula Ram Upreti organic farming, Sikkim Tula Ram Upreti, Tula Ram Upreti Sikkim, पद्मश्री, तुला राम उप्रेती, OneIndia Hindi, OneIndia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़,

#PadmaShriAward #TulaRamUpreti #OrganicFarming